हैल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत करता हुँ दोस्तों आज के पोस्ट में आप सभी को Apna App के बारे में बताने जा रहा हुँ दोस्तों Apna ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर 1.3 लाख + job vacancy इस प्लेटफॉर्म में मौजूद है आपके लिए ।
दोस्तों अगर आप इस तरह में jobs Search कर रहें है तो आपके लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जैसे :-
Part-Time Job
Full-Time Job
Freelancing Jobs
Work Form Home
Teaching
And Data Entry ।
दोस्तों अगर बात करें इंटरव्यू की तो इसमें ज्यादा कोई झमेला नही है और आप जैसे ही Jobs Apply करेंगे इंटरव्यू की आपकी कॉल बज जाएगी।
दोस्तों किस तरह से Job Apply करना है और किन-किन बातों का ध्यान रखना है और आपकी कैसे होगी सिलेक्शन आपको इस पोस्ट में पूरी डिटेल्स में समझाऊंगा तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर आख़री तक जरूर पढ़ें।
Apna Jobs App कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों एप्लीकेशन डाउनलोड करना बहुत ही सरल है App डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है अपना ही फ़ोन के प्लेस्टोर में Apna Jobs App लिख कर search करेंगे सबसे पहले जो एप्लीकेशन मिलेगी उससे डाउनलोड कर लेना है यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी और भरोसेमंद एप्लीकेशन है,
दोस्तों अगर इस एप्लीकेशन रेटिंग की बात करें तो 4.3* है और डाउनलोड की बात करें तो 10M+ से भी ज्यादा डाउनलोड है।
Apna App में Singin कैसे करें ?
दोस्तों जैसे ही इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेते है उसके बाद Open करें इस एप्लीकेशन में सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से SingIn कर लेना है singin करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें उसके तुरन्त आपके नंबर पर Apna App के तरफ से एक OTPआएगी उसे Submmit करके अपना प्रोफाइल बना लें।
वर्चुअल विजिटिंग कार्ड कैसे बनायें ?
इसके लिए आपको सबसे पहले देना है अपना नाम, जन्म तिथि, एड्रेस और अपना क्वालिफिकेशन भर देना है उसके बाद आपको एक अच्छा सा अपना प्रोफाइल बनाने के लिए प्रोफेशनल फोटो प्रोफाइल लगाये क्यूँकि प्रोफाइल फोटो भी काफी ज्यादा मेटर करता है तो मै आपको यही कहूंगा प्रोफाइल फोटो प्रोफेशनल लगायें।
उसके बाद आपको अपना jobs category चुनना है इसमें से अपनी कोई भी चार cetegory चुन लें उसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके cetegory के हिसाब से jobs की लम्बी लाइन लग जाएगी
दोस्तों इस एप्लीकेशन की अच्छी बात ये है इस एप्लीकेशन में 10th पास,12th पास,undergraduate, post graduate के Jobs के लिए सबसे बेहतरीन ऐप है।
Jobs Apply कैसे करें ?
दोस्तों jobs Apply करने के लिए screen पर job दिख रही है उस पर क्लिक कीजिए जिस jobs को apply करना चाहते है उसके बाद एक छोटी सी क्विज मिलेगी जिसमे आपको बहुत ही सरल पांच सवालों का जवाब देना है अगर आप सभी सवालों का जवाब सही-सही दे देते है और आपको पूरी डिटेल्स सही रही तो आपकी job फिक्स है।
0 Comments